मंदिर का इतिहास
स्वयं भू एवं चमत्कारिक श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर सिद्धि आश्रम साकेतधाम सिरसागंज रोड लालपुर साधिनी जिला मैनपुरी
स्वयं भू एवं चमत्कारिक श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर सिद्धि आश्रम साकेतधाम सिरसागंज रोड लालपुर साधिनी जिला मैनपुरी में स्थित है | सन २००८ से पहले इस जगह पर बहुत घनघोर जंगल था यहां पर जंगली जानवरों का बसेरा था |
सन २००८ में श्री अरविन्द कुमार राठौर पुत्र स्व० श्री श्याम सुन्दर सिंह जी ने मेहंदीपुर राजस्थान में श्री बालाजी महाराज को दरख्वास्त लगाई की आप हमारे यहां शक्तिशाली रूप में भक्तों के समस्त कष्टों का हरण करने हेतु लालपुर में विराजमान होकर समस्त भक्तों के कष्ट दूर करे | सन २००९ में श्री बाल विजय मस्त हनुमान जी महाराज का विग्रह श्री अरविन्द कुमार राठौर के अथक प्रयास एवं बाबा रामदास ओड़ेन्य मंडल निवासी के सहयोग से आगरा से लालपुर में आया इस महँ चमत्कारिक मंदिर की नींव व् स्थापना प्राण प्रतिष्ठा श्री अरविन्द कुमार राठौर उर्फ़ पंडित जी व् पत्नी स्व० श्रीमती सुमन देवी द्वारा २० मई २०१० दिन सोमवार को श्री रामनरेश द्विवेदी (सकवाई वाले) ने पूर्ण विधि विधान के द्वारा स्थापना कराई | श्री बालाजी महाराज की कृपा से ग्राम प्रधान श्री पृथ्वी सिंह चौहान, स्व० श्री शिवराम सिंह भदौरिया, श्री शिवराम सिंह चौहान, स्व० श्री बाबू सिंह चौहान, श्री धम्मन सिंह भदौरिया, श्री सत्येंद्र सिंह चौहान, स्व० श्री पूरन सिंह चौहान, श्री मंगल सिंह चौहान, स्व० श्री देवेंद्र सिंह चौहान, श्री जगवीर यादव, श्री रामशंकर यादव, श्री भोलू भदौरिया आदि ने सहयोग किया |
कुछ वर्षों बाद श्री सत्यपाल सिंह चौहान पुत्र स्व० श्री ढाँकन सिंह चौहान ने काली माता का मंदिर निर्माण कराया उसके बाद शिव परिवार की स्थापना श्री अरविन्द कुमार राठौर उर्फ़ पंडितजी व् पत्नी श्रीमती ममता राठौर ने २० जून सन २०२२ में कराई नौदेवी मंदिर व् भैरोनाथ मंदिर निर्माणाधीन है |
